नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आपको जाना होगा यहां
गाजीपुर। देश में सबसे ज्यादा प्रशंसकों वाले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शायद कोई आम व्यक्ति हो जो मिलना नहीं चाहता हो। उनसे अपनी बात, सुझाव रखना नहीं चाहता हो। यह भी सही है कि सुरक्षा घेरे के चलते खुद उनके सामने पहुंचना मुश्किल है लेकिन ऐसा नहीं कि वह दूर हैं। उन तक पहुंच कर अपनी बात रखना अथवा सुझाव देना देने के और भी कई तरीके हैं। सबसे सहज है सोशल मीडिया। श्री मोदी सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय रहते हैं। उनके वेरिफाइड अकाउंट के जरिए उन तक अपनी बात कोई भी पहुंचा सकते हैं।
प्रधानमंत्री के यह हैं सोशल एकाउंट
www.facebook.com/narendramodi
twitter.com/narendramodi
https://plus.google.com/+NarendraModi,
https://www.youtube.com/user/narendramodi
इसके अलावा ई-गवर्नेंस के जरिए भी कोई उन तक पहुंच सकता है। इसके लिए https://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx. या pmopg.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx पर जाना होगा। यहां आप शिकायत, बधाई और सुझाव के लिए संदेश भेज सकते हैं। इसके अलावा आप नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) भी है। ई-मेल भी एक रास्ता है। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को आप connect@mygov.nic.inपर मेल कर सकते हैं या फिर narendramodi1234@gmail.com पर ई-मेल भेजकर अपनी बात रख सकते हैं। अगर कोई उन्हें चिट्ठी भेजना चाहे तो वेब इनफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल्स, नई दिल्ली, पिन 110011 के पते पर भेज सकता है।