व्हाट्सएपः अनचाहे मैसेज रोक देगा एडमिन
गाजीपुर। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अब ग्रुप एडमिन के अधिकार में और एक इजाफा करने की तैयारी में है। जल्द ही ऐसा नया फीचर जुड़ेगा जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन किसी भी पार्टिसिपेंट को ग्रुप में मैसेज भेजने से रोक सकेगा। ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के मुताबिक यह फीचर ऐंड्रॉयड फोन के लिए व्हाट्एप बीटा वर्जन 2.18.201 पर और iPhone के लिए स्टेबल वर्जन 2.18.70 पर रोल आउट कर दिया गया है। इससे पहले व्हाट्सएप में ग्रुप एडमिन को डिस्क्रिप्शन और आइकन बदलने के अधिकार तय करने की सुविधा दी गई थी। यही नहीं उसे ऐडमिन परमिशन हटाने का नियंत्रण भी दिया गया था। अब इस नए फीचर से ग्रुप एडमिन का कंट्रोल और भी बढ़ जाएगा। यह फीचर ग्रुप सेटिंग मेन्यू में Send Messages के नाम से दिया गया है। यह ऑप्शन एडिट ग्रुप इंफो के साथ पेश किया जाएगा। प्रस्तावित नया फीचर उन कंपनियों व लोगों के लिए मदददार होगा जो इस एप का इस्तेमाल बिजनेस पर्पज के लिए भी करते हैं। जाहिर है कि प्रोडक्ट की सेल और पर्चेज के बीच यूजर गैजरूरी मैसेज करते है।