मनोज सिन्हा का केंद्रीय चुनाव कार्यालय होगा हरिहर पैलेस
गाजीपुर। केंद्रीय मंत्री और गाजीपुर संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा का केंद्रीय चुनाव कार्यालय शास्त्री नगर स्थित हरिहर पैलेस में होगा। इसका उदघाटन शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ चौहान ने विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच किया। इस अवसर पर श्री सिन्हा का कवित्व भाव पहली बार उभरकर सामने आया। उन्होंने कहा- चलो सब मिलकर, एक नया गाजीपुर बनाते हैं। तरक्की की आस जगी है। अब हर ओर यहां उम्मीद की, लौ कुछ तुम जलाओ, कुछ हम जलाते है। चलो सब मिलकर…। फिर वह गाजीपुर के लोगों को श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई दी और कहे कि उम्मीदवार तो निमित्त मात्र होते हैं। चुनाव तो पार्टी तथा पार्टी के कार्यकर्ता लड़ते हैं तथा हार या जीत भी उन्हीं की होती है। भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में 75 संकल्प है। जिसमें निहित है कि हम देश को कहां लेकर जाना चाहते हैं। विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर देश की भावनाओं का एक संकलन है भाजपा का यह संकल्प पत्र। बताए कि 25 अप्रैल को वह नामांकन करेंगे। उनका नामांकन जुलूस सुबह लंका मैदान से निकलेगा। उदघाटन समारोह में पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, विधायक डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, पूर्व एमएलसी प्रो. बाबूलाल बलवंत, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, विनोद अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, रामनरेश कुशवाहा, रूद्रा पांडेय, चतुर्भुज चौबे, मनोज सिंह, प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्त, सिद्धार्थ राय, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्त, अनूप जायसवाल, मनोज बिंद, गोपाल राय, अजय राय दारा, दीपक सिंह, आलोक शर्मा, कॅुवर बहादुर सिंह, कमलेश प्रकाश सिंह आदि थे। इस मौके पर गाजीपुर नगर पालिका में नामित रहे सपा के किस्सू राय भाजपा में शामिल हुए।