डीएम का सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता पर जोर
गाजीपुर। डीएम ओम प्रकाश आर्य का जोर सरकारी स्कूलों में क्षैक्षणिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार पर है। शुक्रवार को वह अचानक सदर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकरा जा धमके। बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए चॉक-डस्टर उठाए और ब्लैक बोर्ड पर लिख बच्चों से सवाल पूछने लगे। कुछ सवालों का बच्चे जवाब दिए। कुछ पर अटके।
डीएम ने अध्यापकों को निर्देशित किया कि शैक्षणिक गुणवत्ता का वह विशेष ध्यान रखें। साथ ही घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करें कि वह नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल भेजें। इस मौके पर डीएम ने बच्चों-शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका, मध्याह्न भोजन के रजिस्टर चेक किए। कुल 106 में 85 बच्चे उपस्थित थे।
डीएम के इस तरह स्कूल में अचानक पहुंचने की खबर आसपास के सरकारी स्कूलों में भी पहुंच गई थी। वहां के शिक्षक चौकस हो गए थे। सकरा से डीएम के रवाना होने की खबर मिलने पर उन स्कूलों के शिक्षकों से फोन के जरिये यह जानकारी लेते रहे कि डीएम ने क्या देखा और पाया। ताकि उनके यहां भी डीएम पहुंचे तो कोई गड़बड़ी न मिले।