बाइक लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, मैकेनिक संग छह गिरफ्तार
गाजीपुर। शादियाबाद पुलिस को गुरुवार की देर शाम बड़ी सफलता मिली। बाइक लिफ्टर गैंग के कुल छह सदस्य दबोचे गए। इनमें एक मैकेनिक भी शामिल है। इनके कब्जे से छह बाइक भी बरामद हुई।
पुलिस कप्तान डॉ.अरविंद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को गैंग के सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि एसएचओ शादियाबाद किशोर कुमार चौबे अपनी टीम के साथ बरईपारा गेट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी बीच चार बाइक पर पांच संदिग्ध युवक तेज रफ्तार से आए, लेकिन कुछ दूर से ही पुलिस टीम को देख वह बाइक मोड़ कर भागने लगे। तब पुलिस का शक और पक्का हो गया और घेरेबंदी कर उन्हें धर दबोचा गया। पूछताछ में वह बताए कि वह बाइक चोरी कर उनके नंबर प्लेट बदल देते थे और चेसिस नंबर को खुरुच देते थे। उसके बाद मैकेनिक शिवचरन बाइक के कल-पुर्जे अलग कर बेच देता था। पुलिस कप्तान ने बताया कि बरामद बाइकों में एक शादियाबाद थाने के बड़नपुर गांव के सत्येंद्र कुमार की बीते दस अक्टूबर को चोरी गई बाइक के अलावा जखनियां बाजार से चुराई गई बाइक शामिल है। बरामद बाइकों में दो उनकी निशानदेही पर मैकेनिक शिवचरन की वर्कशॉप से मिलीं। मैकेनिक शिवचरन नंदगंज थाने के सिहोरी गांव का है, जबकि अन्य सभी पांच शादियाबाद थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। इनमें दिनेश कुमार तथा आशीष राजभर हंसराजपुर, त्रिभुवन खानपुर सानी, सूरज राम खड़वाडीह और शिवम गुप्त यूसुफुर गांव का है। गैंग का एक सदस्य फिलहाल गिरफ्त में नहीं आया है। उसकी पहचान सूरज निवासी खानपुर सानी के रूप में हुई है।