कर्नल एमएन राय को पांचवींं पुण्यतिथि पर फिर गाजीपुर ने किया याद
गाजीपुर। सोमवार को शौर्य चक्र एवं युद्ध सेवा पदक प्राप्त शहीद कर्नल एमएन राय की पांचवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव डेढ़गांवा में मनाई गई। 39 जीटीसी वाराणसी के उप कमांडेंट कर्नल ब्रिजेश सिंह सवाइन ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैन्य दस्ते के जवानों ने मातमी धुन बजाकर सलामी दी। उप कमांडेंट कर्नल ब्रिजेश सिंह सवाइन ने कहा कि शहीद होना सबके नसीब में नहीं होता है, कहा कि जिस तरह शहीद ने विषम परिस्थितियों में रहने के बावजूद देश विरोधी ताकतों से लोहा लेते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुती दी, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी, शहीद के बड़े भाई कर्नल धीरेंद्रनाथ राय, शहीद की मां शिवदुलारी, शहीद के भाई एनएसजी में आईजी यतिंद्रनाथ राय, शहीद की पत्नी प्रियंका राय ,श्रीकृष्ण इंटरकालेज के प्रधानाचार्य राजेश राय, कन्हैया यादव, केदार उपाध्याय, केसरी यादव, संजय श्रीवास्तव, सतेन्द्र राय, अविनाश राय, हरिपाल राय आदि शामिल रहे। अध्यक्षता सच्चिदानन्द राय चाचा व संचालन इंटरकालेज डेढगांवा के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार राय ने किया।