कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प, पुलिस ने की पिटाई
ग़ाज़ीपुर। आज युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।प्रदर्शन के दौरान पुलिस और युवा कार्यकर्त्ताओं के बीच झड़प हुई है।पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं को बल प्रयोग करते हुए हिरासत में ले लिया है।मामला ग़ाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने का है।जहां करीब दर्जन भर युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे और नारेबाजी करने लगे।प्रदर्शनकारी जेल में बंद सत्याग्रहियों की रिहाई की मांग कर रहे थे।पिछले 11 फरवरी को पद यात्रा कर रहे 10 सत्याग्रहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जेल में बंद सत्याग्रहियों की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्त्ता आज भी प्रदर्शन करने पहुंचे थे।इसी दौरान तैनात पुलिस फोर्स और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई।पुलिस ने कार्यकर्त्ताओं की पिटाई करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है।